इंटरनेट डेस्क। रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहिन के लिए सबसे बड़ा त्योहार हैं, लेकिन इस धागे के रिश्ते को कई भाई कलंकित भी कर रहे है। जी हां राखी के दिन पहले तो चचेरी बहन से राखी बंधवाई और फिर उसका मर्डर कर दिया। यह मामला यूपी के ओरैया का है। यहां भाई ने 14 साल की चचेरी बहन से पहले तो राखी बंधवाई फिर रात में उसका रेप करके हत्या कर दी। पुलिस को भी वह चकमा देने की कोशिश करता रहा।
क्या हुआ था
बताया जा रहा हैं कि घटना के समय लड़की के पिता घर पर सो रहे थे और उन्हें इस अपराध का पता नहीं चला था। हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाले इस शख्स ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है, इस चचेरे भाई ने रक्षाबंधन के दिन सुबह 14 साल की बहन से राखी बंधवाई और उसी रात रेप के बाद बहन की हत्या कर दी, यही नहीं उसने हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए बहन को फंदे से लटका दिया।
सो रहे थे पिता
जानकारी के अनुसार दुखद बात ये है कि जिस समय लड़की का रेप और उसका मर्डर हुआ, उसके पिता घर में ही सो रहे थे। वे सवेरे उठे तो बेटी नज़र नहीं आई, उन्होंने देखा कि उनकी बेटी फंदे से लटक रही थी। पुलिस को इस घटना के बारे में बताया गया, पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची तो मामला शुरुआत में ही हत्या का लगा, कई जगहों पर खून के धब्बे लगे थे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की से रेप की बात सामने आई। पुलिस की टीम जब तक लड़की के घर पर रही, आरोपी साथ रहा, पुलिस लड़की के पिता से सवाल करती या फिर पड़ोसी से कुछ पूछती तो जवाब आरोपी देता रहा, इसी बात पर पुलिस को शक हो गया। फिर उसके घर की तलाशी ली गई, घर से एक पैंट बरामद हुआ जिस पर खून के धब्बे लगे थे, फॉरेंसिक जांच हुई तो ब्लड सैंपल लड़की के सैंपल से मैच कर गया।
pc- shouselaw.com
You may also like
दानिया खान की 'रहस्यमयी' लव स्टोरी, पहले बोला- सनातन धर्म अपनाया, शादी की, अब बोली- न धर्म बदला, बिना शादी साथ रहूंगी…
मुंबई के विक्रोली इलाके में भूस्खलन के कारण दो लोगों की मौत हुई, दो घायल
वोट चोरी का शिगूफा छोड़, ये लोग ढोंग कर रहे हैं: गिरिराज सिंह
Yoga for Stress Relief : काम का तनाव अब नहीं! योग और मेडिटेशन से पाएं मानसिक सुकून
गोरखपुर: ससुराल में पत्नी ने किया बेइज्जत…घर आकर पति ने उठाया खौफनाक कदम